मंगलवार, 13 मार्च 2012

SUPPLEMENT FIBAR FOOD

पूरक पोषक आहार - धनिया यह एक मसालों में गिना जाता है , हरा धनिया के पत्तो का उपयोग और सूखे बीजो को उपयोग में लिया जाता है ,यह सुगन्धित होते है , भोजन को खाने की इच्छा को जगाते है ,यह शीत वीर्य गुण-धर्म का होता है , इस में फायबर भी पाया जाता है जो आधुनिक युग में फायबर को नई खोज के तौर देखा जाता है, यह दीपन ,पाचन ,ग्राही ,प्यास को बूजाने वाला, पित्त को हरनेवाला, मूत्र को निकलने में सहायक जिस से  गुर्दों और ह्रदय को शक्ति मिलती है , गर्मी में दाह से आराम मिलता है , हरे पत्तो के शरबत से पाचन ठीक होकर भूख लगती है ,पेट दर्द में इस के तेल का उपयोग लिया जाता है , वमन, आव, अर्श, पेट के कीड़ो में उपयोगी होता है .मांसाहारी और शाकाहारी सभी भोजन को सुगन्धित तथा स्वादिस्ट बनाने के लिया भी उपयोग पूरक आहार के रूप में लेते है...

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नैदानिक चिकित्सा के बारे में.अब भारतीयों को आसानी से सुलभ ऑनलाइन चिकित्सा शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पेशेवरों की यह स्वास्थ्य उपचार का उपयोग किया जा सकेगा जो कई रोगियों से समर्थन प्राप्त हुआ है..गोपनीय ऑनलाइन परामर्श --
आपको हमारा परामर्श गोपनीयता की गारंटी है.हमारा ब्लॉग्स्पॉट, विश्वसनीय, सुरक्षित, और निजी है.