सोमवार, 8 सितंबर 2014

पथरी भंवर सिंह

पथरी गुर्दों से निकलने की एक और चित्रण सहित लेख
श्री भंवर सिंह राजपूत निवासी जिला राजसमन्द के फरारा गाव का हैं, इनकी आयु साठ वर्ष हैं. ये पथरी दर्द से परेशान था. आधुनिक चिकित्सा से लेकर भी आराम नहीं हो पा रहा था. मेरे नाम सुनकर निदान के लिए आया. उसनें दो स्थानों के स्थानीय चिकित्सको से सोनोग्राफी साथ लाया, 01-09-2014 को मुझे बताया की 24-08-2014 को राजसमन्द के शर्मा हॉस्पिटल से उपचार लिया और सोनोग्राफी भी करवाई परन्तु उपचार में सफलता नहीं मिली, तो उसी दिन उसको बोला किसी दूसरें से सोनोग्राफी करवा के ले आओ हो सके जहा तक सरकारी आर.के हॉस्पिटल से करवाओ अथवा नाथद्वारा के पुरोहित जी से तो वो दुसरे दिन, अपनी सुविधा के मध्य नजर [ कारण दर्द ज्यादा होने से ] फिर 02-09-2014 को राजसमन्द के पूजा क्लिनिक से सोनोग्राफी लेकर मेरा पास आया, दोनों सोनोग्राफी देखने के बाद मेने उसको 8 दिन का उपचार दिया और कहा राजसमन्द जिला चिकित्सालय से ही सोनोग्राफी करवाना, वहा ज्यादा भीड़ होने से नाथद्वारा डाक्टर पुरोहित हॉस्पिटल से सोनोग्राफी करवाई जिसमें सामान्य अवस्था पायी गई अर्थात पथरी निकल चुकी, उस को आज शुभकामनाएं दे कर 7 दिन का और उपचार दे दिया. 07-09- 2014 की सोनोग्राफी चार दिन बाद पोस्ट करूंगा कारण की कैमरा उदयपुर हैं.


                   


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नैदानिक चिकित्सा के बारे में.अब भारतीयों को आसानी से सुलभ ऑनलाइन चिकित्सा शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पेशेवरों की यह स्वास्थ्य उपचार का उपयोग किया जा सकेगा जो कई रोगियों से समर्थन प्राप्त हुआ है..गोपनीय ऑनलाइन परामर्श --
आपको हमारा परामर्श गोपनीयता की गारंटी है.हमारा ब्लॉग्स्पॉट, विश्वसनीय, सुरक्षित, और निजी है.