सोमवार, 17 नवंबर 2014

पथरी - चंदा बाई

चंदा बाई रेबारी को दोनों गुर्दों में पथरी पायी गई, दाए गुर्दे में 6.9 MM और बाए गुर्दे में 4.8 MM की पथरी हुई. चंदा रेबारी की आयु 20 वर्ष की हैं. मेरे दुवारा हर्बल इलाज से मात्र 15 दिन के उपचार से ठीक हो गई. किसी कारण वश निदान शुल्क पूर्ण नहीं होने से मैने मेरा परामर्श शुल्क उधार रख लिया, उस नैदानिक इलाज से वो ठीक हो गई तो मुझे मेरा शुल्क देना भूल गये उनके अभिभावक. आज पेट में दर्द होने की वजह से करीब 5 महीने बाद मुझे याद किया. पथरी मुक्ति की सोनोग्राफी साथ ही लेकर आये, जिसमे पथरी तो नहीं दिखाई दे रही परन्तु सुजन से दर्द होता. पथरी बार बार बनती कुल मिला कर लोग लापरवाह होते इस बात बात का स्पष्टीकरण लिखना जरूरी समझा !  निदान प्रगति की वापस सोनोग्राफी लाने के बाद परेज बताता हूँ. ताकि इस बिमारी से कैसे बचा जा सकता है.     


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नैदानिक चिकित्सा के बारे में.अब भारतीयों को आसानी से सुलभ ऑनलाइन चिकित्सा शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पेशेवरों की यह स्वास्थ्य उपचार का उपयोग किया जा सकेगा जो कई रोगियों से समर्थन प्राप्त हुआ है..गोपनीय ऑनलाइन परामर्श --
आपको हमारा परामर्श गोपनीयता की गारंटी है.हमारा ब्लॉग्स्पॉट, विश्वसनीय, सुरक्षित, और निजी है.