बुधवार, 16 मार्च 2016

असगर पथरी

  1. अगसर केलवा निवासी को गत पांच वर्ष से गुर्दों में पथरी से परेशानी हैं, असगर को पथरी गुर्दों में होना निम्न दर्शित दो स्थानों की सोनोग्राफी से ज्ञात होता है, इसलिए आज इसका उपचार शुरू किया है. पथरी की विभिन्न अवस्था में लगातार होना पाया गया. दो स्थानों की सोनोग्राफी में अलग अलग पथरी की अवस्था को वर्णन किया गया हैं.

  1. दो पथरी के टुकड़े निकल चुके हैं, आज वापस दूसरी सोनोग्राफी डाक्टर पुरोहित साहब नाथदुवारा से करवा के लाया. उपचार में लापरवाही बरती गयी बताये अनुसार उपचार में देरी के साथ अनियमितता और अपनी मर्जी के अनुसार ही औषधि का सेवन किया. पन्द्रह दिन के कोर्स को दुगुना समय में परिवर्तन कर दिया.



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नैदानिक चिकित्सा के बारे में.अब भारतीयों को आसानी से सुलभ ऑनलाइन चिकित्सा शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पेशेवरों की यह स्वास्थ्य उपचार का उपयोग किया जा सकेगा जो कई रोगियों से समर्थन प्राप्त हुआ है..गोपनीय ऑनलाइन परामर्श --
आपको हमारा परामर्श गोपनीयता की गारंटी है.हमारा ब्लॉग्स्पॉट, विश्वसनीय, सुरक्षित, और निजी है.