शुक्रवार, 5 सितंबर 2014

पेट में पथरी का दर्द

पेट में पथरी से होने वाले दर्द को किस प्रकार से पहचान करे ! मनुष्य के जीवन में कई बार पेट दर्द की शिकायत होती जिसको पहचानना आवश्यक होता जिससे नैदानिक चिकित्सा से सुगमता हो सके, पेट दर्द के साथ साथ उल्टी होने की अवस्था के साथ मूत्र करते वक्त जलन के साथ मूत्र का उतरना कभी कभी किसी को  बूंद बूंद मूत्र के साथ बार बार अपर्याप्त मूत्र का उतरना, बैचेनी होना निम्न दर्शाती चित्र को अवलोकन करे तो दर्दनाक स्थलों की समीक्षा की गई हैं. आप को पथरी हो सकती हैं, एक्सरे और सोनाग्राफी से पुष्टिकरण किया जा सकता हैं.   


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नैदानिक चिकित्सा के बारे में.अब भारतीयों को आसानी से सुलभ ऑनलाइन चिकित्सा शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पेशेवरों की यह स्वास्थ्य उपचार का उपयोग किया जा सकेगा जो कई रोगियों से समर्थन प्राप्त हुआ है..गोपनीय ऑनलाइन परामर्श --
आपको हमारा परामर्श गोपनीयता की गारंटी है.हमारा ब्लॉग्स्पॉट, विश्वसनीय, सुरक्षित, और निजी है.