शनिवार, 13 जून 2020

मर्द होकर महिलाओ के कपड़े पहनना

समस्या - मर्द होकर महिलाओ के कपड़े पहनना जिसके कारण वैवाहिक जीवन मे समस्या आना । 
उपरोक्त सवाल एक 30 वर्ष के लड़के ने मुझ से सवाल किया था ।  
नाम = 102 [ गोपनीय रक्खा गया है ] 
आयु - 30 

समस्या अध्ययन [ परिचय ] 
ऑनलाईन फोन वार्तालाप से समस्या अध्यन से पता चला की व्यक्ति को वैवाहिक जीवन मे अपनी पत्नी के साथ कठिनाई आती है । अध्ययन से पता चला की व्यक्ति को बाल्यकाल मे लड़के होते हुए भी उसकी माता ने लड़कियो के कपड़े पहना शुरू किया था । फिर बचपन से ही फिर लड़कियो कपड़े पहनने का शौक चढ़ गया, जैसे जैसे बड़ा होता गया महिलाओ के अंडर गारमेंट पहनने की इच्छाए निरंतर बनी रही और एक समस्या भी पैदा हो गई की पुरुषो के प्रति लगाव होता रहा, जब कोइ भी व्यक्ति पास मे सोता तो उसका लिंग पकड़ने का मन करता है । दूसरे कोइ भी व्यक्ति को देख कर उसके पास जाने का मन करता है । प्रयोज्य को गुस्सा बहुत आता था । इस प्रकार से समलैंगिक विचारो से पीड़ित हो गया ।  अब इस बुरी आदत से निकलना चाहता था । 

उपचार उद्देश्य 
समलैंगिकता से मुक्ति और वैवाहिक दांपत्य जीवन मे विषम लिंगी से प्रेम रहे । 

परिकल्पना 
एक कलाकार अपनी कला को दिखाने के लिए विभिन्न पोषको को पहनता है, अथवा एक स्थान से दूसरे स्थान पर, जैसा देश वैसा भेष, भी धारण किया जा सकता तो फिर ये आदत कैसे नहीं छुड़ाई जा सकती ।  

निष्कर्ष 
प्रयोज्य को ऑनलाईन दिये परामर्श के दिशा निर्देशों का पालन किया और जिससे वैवाहिक जीवन मे मधुरता आई और गुस्सा खत्म हुआ । 

अन्य सम्बोधन 

cross-dresser, drag queen, trannie, ladyboy
क्रॉस-ड्रेसर, ड्रैग क्वीन, ट्रैनी, लेडीबॉय


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नैदानिक चिकित्सा के बारे में.अब भारतीयों को आसानी से सुलभ ऑनलाइन चिकित्सा शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पेशेवरों की यह स्वास्थ्य उपचार का उपयोग किया जा सकेगा जो कई रोगियों से समर्थन प्राप्त हुआ है..गोपनीय ऑनलाइन परामर्श --
आपको हमारा परामर्श गोपनीयता की गारंटी है.हमारा ब्लॉग्स्पॉट, विश्वसनीय, सुरक्षित, और निजी है.