गुरुवार, 13 जनवरी 2022

कैसे समलैंगिकता शादी के बाद ठीक हुई ?

 प्रयोज्य के परामर्श की दिनांक - 07 / 02 / 21 


प्रयोज्य का नाम - गोपनीय रखने के कारण 39.5011 


प्रयोज्य की आयु - 30 वर्ष 


प्रयोज्य का व्यवसाय - मोटर गैराज 


प्रयोज्य की समस्या - कभी कभार समलैंगिक के विचार आते है उससे से छुटकारा चाहता है ।  


निदान - प्रयोज्य जब 11 साल का था तब समान आयु के लड़के से गुदा मैथुन करना सीखा था, 8-9 साल गुदा मैथुन कराया, 2- 3 व्यक्तियों से गुदा मैथुन कराया। 12 साल की आयु मे अपने दोस्तो से हस्त मैथुन करना सीख गया, सुंदर महिला को देखता हूँ तो उसको देख कर हस्त मैथुन करता था और अभी भी करता हूँ, कारण शादी  शादी हो गई परंतु एक राजी से दूसरे राज्य मे कमाने आना पड़ा, इसलिए पत्नी साथ नहीं होती तो महीने मे एक बार हस्त मैथुन करता हूँ। बहुत ज्यादा सुनदार हो तो आकर्षण होता है । अब 10 साल से गुदा मैथुन बंद करा दिया परंतु मनोवैज्ञानिक समस्या होती है। ज्यादा विचार आते सोचता रहता हूँ,  अपनी पत्नी को मैथुन करने मे खुश रख पाऊँगा की नहीं । महिलाओ से बात करने मे शर्म आती है फिर भी बात कर लेता हूँ, लोग मेरे बारे मे क्या सोचते ये विचार कभी कभी आता है, कभी ऐसा भी लगता है लोग मेरी बाते कराते होंगे। अब समलैंगिकों के बारे मे डर लगता है । 


निष्कर्ष - प्रयोज्य शादीशुदा था, उस लगा की मुझे ऑनलाइन परामर्श लेना चाहिए इसलिए तीन दिन ही परामर्श लिया, क्योकि कार्यभार से समय नहीं मिलता था। तीन दिन के परामर्श से लाभ मिला, अब तबीयत ठीक है, आत्मविश्वास बढ़ा पहले भीड़ भाड़ वाली जगह पहले पसंद नहीं आती अब ठीक लगता है । उसने बताया था समलैंगिक गंदा खेल है, इससे बचना चाहिए, समाज मे अच्छे संदेश देना चाहिए । 


सामाजिक संदेश - अपने बढ़ते बच्चो के पालन पोषण मे ध्यान देना चाहिए, दो लड़को को आपस मे एकांत मे बैठने नहीं देना चाहिए । 


ऑनलाइन परामर्श दाता 


व्हाट्स एप 091 98290 85951 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नैदानिक चिकित्सा के बारे में.अब भारतीयों को आसानी से सुलभ ऑनलाइन चिकित्सा शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पेशेवरों की यह स्वास्थ्य उपचार का उपयोग किया जा सकेगा जो कई रोगियों से समर्थन प्राप्त हुआ है..गोपनीय ऑनलाइन परामर्श --
आपको हमारा परामर्श गोपनीयता की गारंटी है.हमारा ब्लॉग्स्पॉट, विश्वसनीय, सुरक्षित, और निजी है.