बुधवार, 11 जुलाई 2018

शीघ्रपतन का तनाव

धरती पर सभी प्रकार के जीवों में चार गुण समांतर चलते है, आहार, निंद्रा, मैथुन और भय, इन चार का मानव जीवन तो क्या सभी प्राणियों को संतुलित समांतर आवश्यकता पड़ती है,

मानव जीवन में दाम्पत्य जीवनशैली में नर नारी के मिलने से ही आगे संसार की वृद्धि होती है, इस शिव-शक्ति के मिलन का माना जाता है,
शीघ्र पतन 
शीघ्र शब्द का अर्थ होता है, जल्दी होता है, और पतन का अर्थ नाश, समाप्त होना, अर्थात जल्दी समाप्त होना, जल्दी, खत्म होना, जल्दी पूर्ण हो जाना, शीघ्र पतन को चिकित्सा शब्द कोष में दाम्पत्य जीवन में मैथुन करते वक्त पुरुष का वीर्य पात [ वीर्य के स्खलन ] जल्दी हो जाना,  मैथुन के दौरान स्त्री सहवास में पुरुष की इच्छा के विरुद्ध उसका वीर्य अचानक स्खलित हो जाता है, पुरुष रोकना चाहे तो भी रोक नहीं पाते,  जिसके कारण महिला जीवन साथी को मैथुनरत में संतुष्ट नहीं होती जिसकी उसको आवश्यकता होती है. संतुष्टि और तृप्ति नही होने से स्त्री व् पुरुष दोनों में स्वभाविक एक तनाव उत्पन्न हो जाता है, फिर तनाव से मानसिक बीमारी भी हो जाती है,  ये तनाव पुरुष के असफल मैथुन की वजह से होता है, इस में स्त्री, नारी या महिला के कारण नहीं होता है.
मैथुन क्रिया का कोई नाप दंड नहीं होता, सभी व्यक्तियों के मानसिक, शारीरिक बल समांतर नहीं होते, सबसे भयंकर स्थिति तब होती की जब सम्भोग शुरू करते ही टाय टाय फिस्स, वैसे मैथुन कितनी देर होना चाहिए इसका कोई पैमाने नहीं होते है,
तनाव की उत्पति 
सम्भोग क्रिया शुरू करते ही वीर्य पात होना, वीर्य स्खलन होने पर एक मानसिक तनाव होना शुरू हो जाता है, की मैथुन, सम्भोग कितनी देर होना चाहिए, इस बात का तनाव हमेशा सताता है, समय से पहले सम्भोग में वीर्य पात होना इसलिए इस सम्भोग का समय कम ज्यादा का का तनावपूर्ण जीवन हो जाता है, की शीघ्र पतन से आत्म हीनभावना, असंतुष्टि, डर, नरात्मक भाव, अपने महिला जीवन साथी के साथ दोनों के सम्बन्धो में तनाव घिरे जीना रहना जीना पड़ता है,

उपचार परामर्श 
शारीरिक समस्या के लिए उपयुक्त निकटतम चिकित्सक को दिखाना चाहिए, मानसिक परेशानी के लिए मनोवैज्ञानिक से परामर्श की आवश्यकता होती है, निकटतम मनोवैज्ञानिक से परामर्श ले, आहार विशेषज्ञ से भी वीर्य के पतलापन हेतु परामर्श लेना चाहिए,


सहायतार्थ 
सशुल्क सेवा लाभ उपलब्ध है,

  Dietician, psychologist in Rajsamand district, Rajsthan

09829085951



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नैदानिक चिकित्सा के बारे में.अब भारतीयों को आसानी से सुलभ ऑनलाइन चिकित्सा शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पेशेवरों की यह स्वास्थ्य उपचार का उपयोग किया जा सकेगा जो कई रोगियों से समर्थन प्राप्त हुआ है..गोपनीय ऑनलाइन परामर्श --
आपको हमारा परामर्श गोपनीयता की गारंटी है.हमारा ब्लॉग्स्पॉट, विश्वसनीय, सुरक्षित, और निजी है.