गुरुवार, 9 अगस्त 2018

बदन दर्द

मांसपेशिया में दर्द के साथ साथ सूजन
आजकल की जीवन शैली में कम्प्यूटर पर बैठने से व्यक्ति के गर्दन व कंधे का दर्द, बदन दर्द, मांसपेशीय दर्द और हाथों के अंगुलियो में दर्द बढ़ता दिखाई दे रहा है. मांसपेशीय और जोड़ों का दर्द के साथ हाथों की अंगुलियों में सूजन होने पर कुछ लोग चिकित्सक के बिना परामर्श से दर्द निवारक गोली ले लेते जो हानि कारक हो सकता है. क्योंकि सभी व्यक्तियों के शारीरिक व् मानसिक बनावट में भिन्नता हो सकती है. किसी का हृदय कमजोर हो सकता है, तो किसी का गुर्दा या यकृत कमजोर होने से उस दर्द निवारक दवा खाने से शरीर में अधिक नुकसान होने की संभावना हो सकती है. मधुमेह, रक्तचाप भी जीवनशैली के रोग होते है तो चिकित्सक की सलाह से ही दर्द निवारक गोली का उपयोग लेना चाहिए।

मांसपेशीय दर्द, गठिया की बीमारी में तब्दील हो जाता है.
जोड़ों में दर्द, जोड़ों में सूजन, सूजन स्थानों पर लालिमा दिखाई देती है, सुबह सुबह उठने के समय में शरीर में अकड़न, ऐठन, एड़ी में दर्द बढ़ता जाता है, चलने-फिरने में, उठाने-बैठने में तकलीफ़ महसूस होती है,
भारतीय भाषा मे गठिया वात विक़ार दोष मे गिना जाता है, वात विक़ार करीब 84 प्रकार के बताए गए है॰ 

आहार - विहार
जीवनशैली के पर्यावरण से गहरा संबंध होता है॰ आजकल के अल्प आहार जो बिनोला और पाम तैल से निर्मित होते है, इन तेलीय भोजन से वजन भी बढ़ जाता है॰ जिससे मोटापा भी हो जाता है ॰ जिससे रक्त प्रवाह मे बाधा उत्पन्न होता है, जब रक्त प्रवाह धीमा होगा तो शरीर मे ऑक्सीजन की पूर्ति रुक जाती है॰ ऑक्सीजन के पर्याप्त के अभाव से आलस आना, उबासियों / जंभाई आना शुरू हो जाता है॰


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नैदानिक चिकित्सा के बारे में.अब भारतीयों को आसानी से सुलभ ऑनलाइन चिकित्सा शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पेशेवरों की यह स्वास्थ्य उपचार का उपयोग किया जा सकेगा जो कई रोगियों से समर्थन प्राप्त हुआ है..गोपनीय ऑनलाइन परामर्श --
आपको हमारा परामर्श गोपनीयता की गारंटी है.हमारा ब्लॉग्स्पॉट, विश्वसनीय, सुरक्षित, और निजी है.