क्या आप तनाव की दवाई खाने में विश्वास रखते है । तनाव एक समस्या का विचार है और लगातार ये छोटा विचार बढ़ता रहता है । दवाई खाना आपके विचारों की श्रृंखला को कम कर सकता परंतु विचारो को बदल नहीं सकता, आजकल दवा माफिया आपको जिंदगी भर दवाई खिलाने में लालायत है, आप अपने कमाई के अहंकार में अपनी समस्या का निदान की बजाय दवाई खाने पर विश्वास रखते है जो शरीर के लिए घातक हो सकता है । अंग्रेजी दवाओं के साइड इफेक्ट्स होते वो आपको तुरंत दिखाई नहीं देते है । आप देखेंगे कैसे दवाई बाजार में उपलब्ध हेरा फेरी होने लगी है, अनचाही दवाई खिलाना में आपका अवचेतन मन के कारण होता है, आप आसानी दे अपना तनाव बिना दवाई के मिटा सकते है ।
22 दिसंबर 2022 के दैनिक भास्कर न्यूज में लिखा है । इसलिए आप तनाव चिंता में दवाई खाने की बजाय योग चिकित्सा पद्धति में उपचार कराए और चिंता से मुक्ति पाएं ।
भारतीय संस्कृति सभ्यता से योग चिकित्सा पद्धति एक जीवन शैली में बदलाव लाकर नई जिंदगी आसानी से किया जा सकता हैं ।। योग चिकित्सा पद्धति अपनाए और स्वस्थ रहे ।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
नैदानिक चिकित्सा के बारे में.अब भारतीयों को आसानी से सुलभ ऑनलाइन चिकित्सा शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पेशेवरों की यह स्वास्थ्य उपचार का उपयोग किया जा सकेगा जो कई रोगियों से समर्थन प्राप्त हुआ है..गोपनीय ऑनलाइन परामर्श --
आपको हमारा परामर्श गोपनीयता की गारंटी है.हमारा ब्लॉग्स्पॉट, विश्वसनीय, सुरक्षित, और निजी है.