बुधवार, 26 जनवरी 2022

कैसे बचपन मे समलैंगिक की आदत लग गई ?

 प्रयोज्य के परामर्श लेने की दिनांक - 03 / 12 / 21 

प्रयोज्य का नाम - गोपनीय रखने के कारण - 5217 

प्रयोज्य की आयु -  23 वर्ष 

प्रयोज्य कार्यभार - बेरोजगार 

प्रयोज्य की समस्या - समलैंगिकता की आदत से छुटकारा पाना 

निदान - डर, तनाव और चिंता से मन नहीं लगता । समलैंगिकता की आदत लग गई, कक्षा सात वी मे पढ़ता था, तब साथी सहपाठी मे गुदा मैथुन किया था। घर की छत पर दो दोस्त आपस मे सो रहे थे तो आपस मे समलैंगिकता के विचार आए और दोनों आपस मे गुदा मैथुन किया था । समझ नहीं थी की इस काम के आगे क्या परिणाम होंगे । भीड़ मे जाने का मन नहीं करता, तनाव ज्यादा होता है, दोस्तो के साथ अच्छा लगता है । मन मे विचार आता की मै ऐसा क्यो, ऐसा क्यो होता है, सब लड़को जैसा मै क्यो नही हूँ । अब तब दो लड़को के संपर्क मे आया । कक्षा 8 मे पढ़ता था तब से हस्त मैथुन करना सीख लिया था, कुछ लोगो को देख कर सीख लिया था, रात मे दो बार हस्त मैथुन करता हूँ। लोगो को देख घबरा जाता हूँ की कई कोई बोल नहीं दे, लोग मेरे बारे मे बात करते होंगे । आत्म हत्या के विचार आते है आगे कुछ दिखता नहीं ।  [ एक बार आत्म हत्या की कोशिश भी की ] ।  [ आत्म हत्या की कोशिश की बात अंतिम परामर्श के बाद बताई थी ]

निष्कर्ष - अब परामर्श लेने के बाद तबीयत ठीक है, अब लडकी और महिला अच्छी लगती है। अब शादी करने का मन करता है । समलैंगिक को नजर अंदाज कर लेता हु, अब समाज मे जाना और भीड़ मे जाना अच्छा लगता आहे । पहले घर मे झगड़ा होता था, अब घर मे झगड़ा नहीं होता, पहले गुस्सा आता था, अब गुस्सा नहीं आता । भाई और माता ने बोला अब तेरे मे परिवर्तन बहुत आया है । पहले तनाव मे रहता था, अब तनाव मुक्त हूँ । 

सामाजिक संदेश - अपने परिवार के बच्चो को समाज मे आना जाना रखना चाहिए, जिससे सामाजिक रीतिरिवाजों संस्कारो का ज्ञान हो सके । बच्चो को बाल यौन शोषण से पीड़ित लड़को को ये जो दिक्कते सामने आ रही है, इस अनुसंधान से ज्ञात ये ही होता की छोटे लड़को को अपने निजी अंगो को कोई दूसरा आदमी इसको नहीं छूए जैसे लिंग, यौनि, गुदा और होठ । जब कोई शरीर पर निजी अंगो को हाथ छूने की कोशिश इस प्रकार की चेष्टा करे तो उसका विरोध करना चाहिए और अपने माता पिता और अभिभावक को बताना चाहिए । 

ऑनलाईन परामर्श दाता 

वाट्स एप 091 98290 85951 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नैदानिक चिकित्सा के बारे में.अब भारतीयों को आसानी से सुलभ ऑनलाइन चिकित्सा शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पेशेवरों की यह स्वास्थ्य उपचार का उपयोग किया जा सकेगा जो कई रोगियों से समर्थन प्राप्त हुआ है..गोपनीय ऑनलाइन परामर्श --
आपको हमारा परामर्श गोपनीयता की गारंटी है.हमारा ब्लॉग्स्पॉट, विश्वसनीय, सुरक्षित, और निजी है.