प्रयोज्य के परामर्श दिनांक - 12 / 12 /20 [ अपडेट फोन से 05/ 01 / 2022 ]
प्रयोज्य का नाम - गोपनीय रखने के कारण 34199 -
प्रयोज्य की आयु - 24.6 वर्ष
प्रयोज्य की शिक्षा -
प्रयोज्यका व्यवसाय - स्कूल मे बाबू + शारीरिक शिक्षक
प्रयोज्य की समस्या - समलैंगिक आदत से छुटकारा पाना चाहता था ।
निदान - प्रयोज्य की शादी की आयु थी घर वाले शादी का दबाव देते, शादी करने का मन नहीं करता, रिश्ते की बात चलती घबराहट होती थी । क्योकि समलैंगिकता की आदत हो चुकी थी, समलैंगिकता मे आकर्षण होता था । परीक्षण मे बताया की 12 साल की आयु मे कक्षा 5 मे पढ़ता था, उस समय समान आयु के लड़के के साथ आपस मे समलैंगिक संबंध बने, फिर एक आदत बन गई थी, तीन समलैंगिक से संबंध स्थापित हुए दो समान आयु के थे, एक छ साल बड़ा था, प्रयोज्य गुदा मैथुन करता था । औरतों मे आकर्षण होता था, लड़कियो से ईच्छा होती पर मन नहीं करत था । आत्मविश्वास मे कमी आई, खेलने का मन नहीं करता, अपनी बेइज्जती होने का डर होता था, अपनी चिंता होती थी, पिता मृत्यु हो चुकी थी माता बहनों के लिए सामाजिक दायत्व इसी पर था। गुदा मैथुन करने वाले से डर लगता था की कई कोई गलत बात तो बोल नहीं दे। गुदा मैथुन करने मे रुचि रहती थी । कोई बुराई करे तो डर लगता था, शादी से डर लगता था, अलग रहने का मन करता था ।
निष्कर्ष - प्रयोज्य कक्षा 5 मे पढ़ता था तब गलत प्रेरणा के कारण छोटी आयु मे बाल बोध के कारण 12 वर्ष की आयु मे समलैंगिक संबंध स्थापित हो गए थे । फिए ये आदत बन गई थी, लगातार तीन व्यक्तियों से ये गुदा मैथुन करने की आदत जारी रही, शादी की आयु के समय एक सामाजिक ज़िम्मेदारी समझते अपना इलाज कराना चाहा, उपचार के समय एक बार वेश्या के पास गया असफल रहा, दुबारा कालेज की लड़की से संबंध स्थापित किए, प्रयोज्य मे 5 / 01 / 2022 को फोन से पुछने पर बताया की अप्रेल 2021 को शादी हो गई, शादी से जो डर और भ्रम था वो दूर हो गया, अब अपने आपको पत्नी से संतुष्ट होना बताया ।
सामाजिक संदेश - जो भी व्यक्ति ये अनुसंधान पढ़ रहे सावधान हो जाए अपने बच्चो को एकांत मे जाने नही दे और सार्वजनिक खेलकुद मे भाग लेने दे । समाज मे अपने रिश्तेदार ये यहा माता पिता के साथ जाने दे । सामाजिक, संस्कृतिक वैभव की जानकारी अवश्य दे।
परामर्श दाता
091 98290 85951
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
नैदानिक चिकित्सा के बारे में.अब भारतीयों को आसानी से सुलभ ऑनलाइन चिकित्सा शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पेशेवरों की यह स्वास्थ्य उपचार का उपयोग किया जा सकेगा जो कई रोगियों से समर्थन प्राप्त हुआ है..गोपनीय ऑनलाइन परामर्श --
आपको हमारा परामर्श गोपनीयता की गारंटी है.हमारा ब्लॉग्स्पॉट, विश्वसनीय, सुरक्षित, और निजी है.